कलेक्टर ने ली समस्त फड़ मुंशियों की बैठक सभी फड़मुंशियों एवं प्रबंधकों को संग्राहकों को शासन की अन्य योजनाओं की भलिभांति जानकारी देने के दिए निर्देश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान 6263448923

कलेक्टर ने ली समस्त फड़ मुंशियों की बैठक सभी फड़मुंशियों एवं प्रबंधकों को संग्राहकों को शासन की अन्य योजनाओं की भलिभांति जानकारी देने के दिए निर्देश

बीजापुर 25 मई 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला वनोपज सहकारी यूनियन बीजापुर के समस्त प्रबंधक व फड़मुशियों की समीक्षा बैठक ली गई।
संदीप बलगा उप निदेशक इन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर द्वारा जिला यूनियन बीजापुर अंतर्गत तेन्दूपत्ता का लक्ष्य संग्रहित मात्रा व बोराभर्ती के संबंध में जानकारी दी गई एवं बोराभर्ती तथा परिवहन के कार्य को समयसीमा के अंदर सुनियोजित ढंग से करने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय द्वारा सभी प्रबंधकों एवं फड़मुशियों को तेन्दूपत्ता का वनांचल क्षेत्र में महत्व को समझाते हुए सभी फड़ों पर लक्ष्य से अधिक अच्छी गुणवत्ता को तेन्दूपत्ता खरीदने एंव उसका सही ढंग से रिकार्ड संधारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिन संग्राहकों के पास बैंक खाता उपलब्ध नहीं है उन्हें जल्द से जल्द खाता खोलने हेतु मदद करने की समझाईश दी गई।
तेन्दूपत्ता संग्राहकों को तेन्दूपत्ता संग्रहण के अलावा शासन की अन्य योजनाओं शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना एवं बीमा संबंधी जानकारी देते हुए सभी को निर्देशित किया गया कि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को मिले ऐसा प्रयास करें एवं योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। इसके पश्चात कलेक्टर पाण्डेय द्वारा जिला यूनियन बीजापुर के 45 लॉटों के अग्रिम नियुक्त क्रेता की कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक ली गई।
उपस्थित क्रेताओं द्वारा संग्राहकों को नगद भुगतान व मौसम के कारण पत्ते खराब होने संबंधी जानकारी दी गई। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बताया कि नगद भुगतान हेतु शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही की जावेगी।
इस दौरान एसडीएम बीजापुर, जागेश्वर कौशल, उप वनमण्डलाधिकारी एवं प्रभारी उप प्रबंध संचालक प्रकाश कुमार नेताम सहित, एम श्यामसंदर रेड्डी, सीएच नारायण रेड्डी, अमजद खॉ, अताउर रहमान, एमडीनईम हुसैन, एमए रउफ, भीमाराव कोदाती, मोहम्मद एजाज एवं क्रेता व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।,,0000

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment