कलेक्टर के विशेष पहल पर भैरमगढ़ के लोगों को पानी की समस्या से मिलेगी निजात

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान

बीजापुर 27 मई 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के विशेष पहल पर भैरमगढ़ नगर पंचायत के लोगों को अब बहुत जल्द इन्द्रावती नदी पर बने भैरमगढ़ जल प्रदाय योजना के तहत घर-घर स्वच्छ जल उपलब्ध होगा।
रविवार को भैरमगढ़ पहुंचकर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने भैरमगढ़ जल प्रदाय योजना का बारीकी से निरीक्षण कर 6 सप्ताह में इस योजना को पूर्ण कर घरों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि यह प्रोजेक्ट 3-4 सालों से रूका हुआ था जिसे कलेक्टर के विशेष पहल पर कार्य पुनः शुरू किया गया। 15 करोड़ की लागत से मंगनार स्थित इंन्दावती नदी में इंटकवेल में टरबाईन हो रहा है, क्लीयर वाटर पाईप लाईन तथा ड्रिस्टीब्यूसन लाईन का कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, ट्रीटमेंट प्लांट में शेष बचे कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाएगा। उक्त जानकारी मौके पर उपस्थित कार्यपालन अभियंता एसआर नेताम ने दी है। सभी घरों तक सुगमतापूर्वक जल उपलब्ध कराने हेतु तीन टंकिया 500 केएल, 400 एवं 250 केएल धारिता की टंकी शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए हैं। कलेक्टर पाण्डेय ने गंभीरतापूर्वक गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment