नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान6263448923
प्रतिबंधित संगठन द्वारा बंद के आह्वान को सफल न बनाते हुए सभी प्रतिष्ठान यथावत खोलने की अपील की
भ्रामक प्रचार .प्रसार कर जनसामान्य को गुमराह करने वाले असमाजिक तत्वों के ऊपर होगी कड़ी कार्रवाई
बीजापुर 02 अप्रैल 2024- दिनांक 03 अप्रैल 2024 को प्रतिबंधित संगठनों द्वारा बंद के आह्वान को देखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर व एसडीएम बीजापुर की उपस्थिति में बीजापुर के समस्त व्यापारी एवं ट्रांसपोर्ट संचालकों की बैठक ली गई।
बैठक दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों से माओवादी बंद के आह्वान को सफल न बनाने हेतु अपनी दुकान को प्रतिदिन की भांति संचालित करने की अपील की गई ।

अनावश्यक बंद के कारण साग-सब्जी बेचने वाले ग्रामीणों को एवं फुटकर व्यापरियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पडता है। साथ ही सभी उपस्थित व्यापारियों को यह आश्वासन दिया गया की बंद के दौरान पुलिस के द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाएगी व क्षेत्र में सतत पेट्रोलिंग के माध्यम से संदिग्धों पर नजर रखी जायेगी । व्यापारी बंधुओ से यह भी अपील की गई की किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करे । और बंद को लेकर या किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार .प्रसार कर जन सामान्य में भय का वातावरण निर्मित कर गुमराह करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने की बात भी कही गई।
बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री चंद्रकांत गवर्ना, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, एसडीओपी फरसेगढ़ श्री दिनेश सिन्हा, तहसीलदार बीजापुर श्री दुकालूराम ध्रुव, थाना प्रभारी बीजापुर श्री संजय सिंह राजपूत उपस्थित थे एवं व्यापारी संगठनों के 25 पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
