नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
बस्तर लोकसभा के व्यय प्रेक्षक ने नोडल अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दलों को नियमित निगरानी करने के दिए निर्देश
बीजापुर , लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बस्तर लोकसभा के व्यय प्रेक्षक आशुतोष प्रधान द्वारा जिला कार्यालय में सभी निर्वाचन नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल द्वारा निर्वाचन के संबंध में जिले में की गई सम्पूर्ण तैयारियों की जानकारी दी गयी। व्यय प्रेक्षक द्वारा जिले में तैनात स्थैतिक निगरानी दलों एवं उड़नदस्ता दलों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी लेते हुए स्थैतिक निगरानी एवं उड़नदस्ता दोनों ही दलों नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निवार्चन को प्रभावित करने वाली सभी सामग्रियों के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया।
बस्तर लोकसभा व्यय प्रेक्षक प्रधान द्वारा वीडियो निगरानी दल, व्यय अनुवीक्षण दल, मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के अधिकारियों से चर्चा करते हुए प्रत्येक प्रत्याशी के व्ययों पर कड़ी नजर रखने तथा किसी भी प्रकार के अतिरिक्त खर्च किये जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यय को संबंधित प्रत्याशी के खाते में जोड़ने के निर्देश दिये।
*अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट का निरीक्षण कर स्थैतिक निगरानी दल को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
व्यय प्रेक्षक आशुतोष प्रधान ने भैरमगढ़ ब्लॉक के बांगापाल एवं भोपालपटनम ब्लॉक के अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट तिमेड़ का औचक निरीक्षण कर उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दलों को नियमित निगरानी करने बाहर से आने वाले सभी वाहनों का सघनता पूर्वक जांच करने के पश्चात ही जिले के सीमा में प्रवेश कराने के निर्देश दिए वहीं जांच के दौरान आपत्तिजनक एवं अवैध सामग्री जो निर्वाचन को प्रभावित कर सकता है उनका जब्ती कार्रवाई करने को कहा। चेकपोस्ट में कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति पीने का पानी छाया इत्यादि की जानकारी ली।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल सहित नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके सहित जिला स्तर नोडल अधिकारी गण उपस्थित थे।

जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7 in प्रधान संपादक
रायपुर)*नवभारत टाइम्स 24X7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the NAVBHARATTIMES24x7 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K

Author: Deepak Mittal
