वीना दुबे, नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख दुर्ग
ईद के मौके पर मरकजी, मस्जिद, संत रविदास नगर, कैंप 2, पावर हाउस भिलाई में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई
दुर्ग,,ईद के मौके पर मरकजी, मस्जिद, संत रविदास नगर, कैंप 2, पावर हाउस भिलाई में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई ईद के इस मुबारक पर्व की शुरुवात ईद उल फितर की नमाज अदा करके की गई जो की भाईचारे, एकता एवं शांति का संदेश देता हैं। ईद के इस मुबारक दिन प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के सबसे नजदीकी थाना छावनी के पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम ने मस्जिद के साथियों का पूर्ण सहयोग किया।मस्जिद के सेक्रेटरी ,सदर एवं मस्जिद वार जमात के साथियों ने पुष्प गुच्छ, सेवई और अनेक तोहफे ईद की खुशी में ईदी के तौर पर देकर उनका धन्यवाद किया एवं मस्जिद के इमाम साहब ने उन सभी को सादर सम्मानित किया और इस्लाम के बारे में कुछ जरूरी जानकारी दी साथ ही ईद के महत्व के बारे में बताया, उन्होंने यह भी बताया कि अल्लाह रब्बुल इज्जत ईद के दिन हमसे किन किन चीजों का वादा करता है और हमें क्या क्या बातें सीखाता है और हमें अमल करने को कहता हैं, और साथ ही हमें अमल करने की तौफीक भी देता है।,,00000
वीना दुबे,ब्यूरो प्रमुख,नवभारत टाइम्स 24 x7in दुर्ग
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the
*NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
