बिलासपुर : आर्यन पब्लिक स्कूल राजकिशोर नगर में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने शानदार नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की संचालिका प्रणिता पटेल और प्राचार्य सोमदत्त पटेल ने की। स्कूल समिति की अध्यक्ष पुष्पा काले, म्यूजिक टीचर रश्मि वर्मा, और सभी शिक्षकों का इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोहिनूर गोवर्धन ( लायंस क्लब अध्यक्ष), सचिव मुरतज़ा वानक, और कोषाध्यक्ष अमेश बुधिया थे। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और भाषण ने सभी को भावविभोर कर दिया। स्कूल के प्राचार्य ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

Author: Deepak Mittal
