आरंग कालेज में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाया गया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंग। बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग में युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब की संयुक्त तत्वाधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ अभया जोगलेकर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रेरक पुरुष, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । युवा दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता एवं देश में युवाओं की भागीदारी विषय पर नारा लेखन , रंगोली एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

जिसमें नारा लेखन में कुसुमलता धीवर एवं चित्ररेखा बंजारे , पोस्टर निर्माण में लक्ष्मी साहू एवं पुष्पा साहू, रंगोली प्रतियोगिता में हिमांशी चंद्राकर एवं तृप्ति शाहू ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ जोगलेकर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित कर स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को व्यवहारिक जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किये । डॉ एल पी शर्मा, प्रो पीयूष टांडेय एवं प्रो ज्ञानेश शुक्ला ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवं आदर्शों पर प्रकाश डालें । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र घृतलहरे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment