अर्जुंदा पुलिस ने सात आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा थाना अर्जुन्दा पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर आम जगह पर जुआ खेलते कुल 07 आरोपियों को पकडा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

थाना अर्जुन्दा पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर आम जगह पर जुआ खेलते कुल 07 आरोपियों को पकडा

पकडे गये आरोपियों के खिलाफ धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) जुआ एक्ट तहत कार्यवाही कर उनके कब्जे से 52 पत्ती ताश, नगदी रकम 22,500 रू0 व घटनास्थल के पास से 03 नग मोटर सायकल जप्त किया गया

*तरुण साहू अर्जुंदा नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्लाक प्रमुख*

अर्जुंदा,

तरुण साहू अर्जुदा

पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा टीम द्वारा लोकसभा चुनाव व कानून/सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर मुखबीर की सूचना पर टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में ग्राम सलोनी बरगद पेड़ के पास तांदुला नदी के किनारे आम जगह पर जुआ खेल रहे कुल 07 आरोपियों को पकडा गया, मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सलोनी बरगद पेड़ के पास तांदुला नदी के किनारे पर कुछ जुआडियान रूपये पैंसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना तस्दीक पर थाना अर्जुन्दा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में कुल 07 आरोपी पकडे गये जिनके कब्जे से 52 पत्ती ताश, नगदी रकम 22,500 रू0 व घटनास्थल के पास से 03 नग मोटर सायकल जब्त किया गया, उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरी0 मनीष शेन्डे , सउनि विश्वजीत मेश्राम, प्र0आर0 535 विरेन्द्र साहु आर0 429, भुपत दास मानिकपुरी आर0 589, तेजराम साहु आर0 178, दमन वर्मा आर0 313 भालेश्वर देवांगन का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।
नाम आरोपीगण-
01. सनत साहु पिता सुखदेव साहु उम्र 23 साल साकिन कोटिया थाना पदनाभपुर जिला दुर्ग
02. शत्रुघन मिरचे पिता नरेश उम्र 23 साल साकिन कोटिया थाना पदनाभपुर जिला दुर्ग
03. कुशल साहु पिता स्व0 त्रिलोचन साहु उम्र 28 साल साकिन बुच्ची भरदा चौंकी सुरगी जिला राजनांदगांव
04. पंकज साहु पिता कोमल साहु उम्र 23 साल साकिन बुच्ची भरदा चौंकी सुरगी जिला राजनांदगांव
05. धनेश्वर निषाद पिता अलन निषाद उम्र 21 साल साकिन ग्राम सलोनी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद
06. मोहम्मद अकरम पिता करीम खान उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 14 गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद 07. भुपेश साहु पिता रामचरण साहु उम्र 41 साल साकिन चंदखुरी थाना पुलगांव जिला दुर्ग छ0ग0
जप्त संपत्ति – नगदी रकम 22,500 रूपये व 52 पत्ती ताश। व घटनास्थल के पास से 03 नग मोटर सायकल कीमती 1,05,000 रूपये कुल जुमला कीमती 1,27,500 रूपये ,,00
*तरुण साहू अर्जुंदा नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्लाक प्रमुख*

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 

(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

 

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 

*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *