जिला पंचायत क्षेत्र 12 मोहभठ्ठा से भाजपा की है अधिकृत प्रत्याशी
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 3 चरणों में होगा। पहले चरण में 17 फरवरी को मुंगेली, 20 फरवरी को लोरमी, व 23 फरवरी को पथरिया जनपद क्षेत्र में चुनाव होगा। इसके लिए 27 जनवरी सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी व नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 फरवरी निर्धारित थी।
इसी तारतम्य में अंतिम दिवस 3 फरवरी को मुंगेली जिला के जिला पंचायत क्षेत्र क्र.12 मोहभठ्ठा से क्षेत्र की लोकप्रिय नेत्री अम्बालिका साहू जो की भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी है ने अपना नामांकन दाखिल किया । अम्बालिका साहू ने भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं,समर्थकों व पदाधिकारियों की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी निष्ठा तिवारी पांडेय के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया ।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 मोहभट्ठा अनारक्षित मुक्त आरक्षण है। अम्बालिका साहू इस क्षेत्र से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य है क्षेत्र में उनका लगातार जनसंर्पक और अपनापन हमेशा से ही रहा है। मिलनसार और सबके सुख दुख में हमेशा क्षेत्र में उनकी सहभागिता रही है। नामाँकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने हमेशा मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया है.
मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास भी है कि पुनः मुझे इस क्षेत्र में सेवा करने का अवसर मिलेगा आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से हम जीत कर आएंगे और क्षेत्र में मोदी की गारंटी,विष्णु के सुशासन से विकास की गंगा बहाएंगे । भारतीय जनता पार्टी सदैव हर वर्ग से अपने किये वादे निभाती है।


Author: Deepak Mittal
