नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान 6263448923
अफजल खान पर लगाए गए आरोपों को गलत एवं भ्रामक बताया ग्राम-देपला कूडेम सम्मैय
भोपालपटनम! भोपालपटनम निवासी अफजल खान पर देपला एवं कोंडामौसम गांव के बीच पच्चीस एकड़ जमीन पर अवैध वन कटाई कर कब्जा करने के आरोप उपरांत ग्राम देपला में ग्रामीणों ने एक आवश्यक बैठक ले कर अफजल खान पर लगाए गए आरोपों को गलत एवं भ्रामक बताया है इस संबंध में ग्रामीणों ने बी.के.एम.(B.K.M. ) न्यूज रिपोर्टर घनश्याम यादव एवं सन्नू तेलम द्वारा न्यूज पोर्टल में दिखाए गए समाचार को झूठा करार देते हुए बालक आश्रम शाला गुंलापेटा के अधीक्षक हूंगाराम गोंदी द्वारा ईंधन के नाम पर कराए गए इमारती वृक्षों की अवैध कटाई से वन विभाग का ध्यान भटकाकर स्वयं पर होने वाली कार्यवाही से बचने के लिए इस तरह का झूठा बयान-बाजी किया गया है ग्राम देपला के ग्रामीणों का कहना है कि भोपालपटनम निवासी अफजल खान के नाम पर कब्जे की जमीन ग्राम देपला एवं कोंडामौसम के बीच कही भी नही है ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हमारे पूर्वजों के कब्जे की जमीन पर किन्ही कारणों वश हम लोगों के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से खेती किसानी नही की जा रही थी उसी जमीन पर अब हम लोगों ने पुनः कब्जा कर खेती किसानी कर रहे है इस ग्राम में किसी भी बाहरी व्यक्ति का जमीन पर कब्जा नही है।,,000
जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर*
दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*???????? *आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़* 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
