निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- श्री अग्रसेन भवन की स्थापना सन् 1978 में अग्रवाल समाज के वरिष्ठ व्यक्ति और दानदाताओं के सहयोग से बना था जिसका नवीनीकरण का कार्य 2023 की अग्रवाल सेवा समिति ने करने का विचार किया एवं नवीनीकरण का कार्य पूर्ण होने पर 24 जनवरी को में पूजा अर्चना हवन के साथ उद्घाटन कार्यक्रम किया गया, व्यक्तियों ने सहयोग प्रदान किया उन दान दातों का सम्मान किया गया एवं भंडारा प्रसाद के साथ सभी को धन्यवाद दिया गया।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष सी ए राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह किसी एक व्यक्ति का कार्य नहीं अपितु सभी व्यक्तियों के सहयोग से ही कार्य संपन्न हुआ है।

दानदाताओं में भगवती राइस मिल, मंगल स्पंज आयरन, लक्ष्मी राइस मिल, कैलाश राइस मिल ,पूरणमल नवीन बिंदल , गोयल राइस मिल, किशन रेडीमेड स्टोर, अकलतरा से नानक चंद्र रेखा अग्रवाल, बिलासपुर से ओम प्रकाश अग्रवाल, मुरारी सोनल बंसल आदि सभी दानदाताओं का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज के सचिव मनीष मंगल मनोज मंगल बजरंग अग्रवाल सुरेश बंगाल राजेंद्र अग्रवाल नानक चंद्र अग्रवाल अनिल अग्रवाल एवं महिला समिति से सोनल बंसल अनीता अग्रवाल रेखा अग्रवाल कृति अग्रवाल मंजू अग्रवाल के साथ ही बिल्हा के गुरु नानक सभा के अध्यक्ष एवं सदस्य सिंधु समाज के व्यक्ति ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित रहे।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127209
Total views : 8131710