रायगढ़ : नापतौल विभाग की महिला इंस्पेक्टर को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, अधिकारी ओलिभा किस्पोट्टा पेट्रोल पंप संचालक से घूस की मांग कर रही थी शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और जैसे ही महिला अधिकारी ने रिश्वत ली, टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा।
एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक, नापतौल विभाग में यह भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतों में से एक थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई। फिलहाल, आरोपी महिला इंस्पेक्टर से पूछताछ जारी है और आगे की जांच की जा रही है।
