सोनहत। सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के BMO अनिकेत बखला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने मित्र का जन्मदिन राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर मनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कार के बोनट पर केक रखकर सड़क पर ही केक काटने का दृश्य स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए BMO सहित दो लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस तरह का आयोजन न केवल यातायात बाधित करता है, बल्कि सड़क सुरक्षा नियमों का भी गंभीर उल्लंघन है।
गौरतलब है कि बिलासपुर हाईकोर्ट पहले ही इस प्रकार के आयोजनों पर सख्ती बरतने के निर्देश दे चुका है। कोर्ट ने पुलिस को स्पष्ट हिदायत दी है कि राष्ट्रीय राजमार्गों और आम सड़कों पर किसी भी तरह का जश्न, फोटोशूट या अन्य गतिविधि करते हुए पाए जाने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही की जाए।
Author: Deepak Mittal









