भटगांव: राजवाड़े दंपति के जंगली हाथी के आक्रमण में आकस्मिक निधन के मामले में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उनके भटगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिसाही पोंडी नवा पारा मुरा डाड के निवासी स्व. कविलास राजवाड़े एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. धनियारो राजवाड़े के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है।
मंत्री ने शोकाकुल परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, ताकि उन्हें त्वरित राहत और सहयोग मिल सके। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की कामना की।
Author: Deepak Mittal









