Mahakumbh नगर में यूपी पुलिस के 11 ऑपरेशन क्या? चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Maha Kumbh UP Police 11 Operations: महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है। प्रयागराज में आज महाकुंभ का पहला स्नान है। भारी संख्या में लोगों ने संगम नगरी का रुख करना शुरू कर दिया है। खबरों की मानें तो महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

वहीं यूपी पुलिस ने भी महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। महाकुंभ के लिए यूपी पुलिस ने 11 ऑपरेशन लॉन्च किए हैं, जिसके जरिए संगम नगरी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी।

1. ऑपरेशन सील

इस ऑपरेशन के तहत यूपी पुलिस ने महाकुंभ नगर की सीमा को सील कर दिया है। पुलिस की इजाजत के बिना कोई भी शख्स या वाहन महाकुंभ नगर में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

2. ऑपरेशन चक्रव्यूह प्रवेश

महाकुंभ नगर में एंट्री और एग्जिट के कई मार्ग हैं। ऑपरेशन चक्रव्यूह प्रवेश के जरिए इन सभी मार्गों पर पुलिस की नजर रहेगी। कुंभ नगरी में जाने और आने वाले सभी लोगों की चेकिंग की जाएगी।

3. ऑपरेशन पहचान

महाकुंभ मेले के दौरान लाखों की संख्या में लोग इस क्षेत्र में मौजूद रहेंगे। ऐसे में यूपी पुलिस सभी के पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड चेक करेगी, जिससे उनकी वास्तविक पहचान की जा सकेगी।

4. ऑपरेशन कवच

ऑपरेशन कवच के तहत महाकुंभ नगर में मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग होगी। इस दौरान पुलिस को अलग किसी व्यक्ति पर शक हुआ तो पुलिस उसकी चेकिंग करेगी।

5.ऑपरेशन महावीरजी

संगम क्षेत्र के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए 30 से अधिक पांटून पुल बनाए गए हैं। इन पुलों के दोनों छोर पर सुरक्षा जांच के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही प्रमुख स्थलों पर भी चेकिंग की जाएगी।

6. ऑपरेशन MV

ऑपरेशन MV के तहत महाकुंभ नगर में ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा। इसके लिए 12000 हजार से ज्यादा जवानों और अफसरों की टीम तैनात है, जो प्रमुख चौराहों और ट्रैफिक नियमों की जांच करेगी।

7. ऑपरेशन स्वीप

ऑपरेशन स्वीप के तहत महाकुंभ नगर में मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की चेकिंग होगी, जिससे आंतकियों के नापाक मंसूबों को नाकामयाब किया जा सके और संगम नगरी में आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित रहें।

8. ऑपरेशन इंटरसेप्ट

इस ऑपरेशन के तहत पुलिस किसी भी अचानक चेकिंग कर सकती है। यह एक तरह की सरप्राइज चेकिंग है, जो कभी भी और कहीं भी की जा सकती है।

9. ऑपरेशन बॉक्स

ऑपरेशन बॉक्स के अंतर्गत पार्किंग क्षेत्रों की चेकिंग की जाएगी। संगम क्षेत्र के आसपास 130 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिनमें 10 लाख से ज्यादा गाड़ियां पार्क हो सकती हैं। ऐसे में पुलिस इन गाड़ियों की भी चेकिंग करेगी।

 

10. ऑपरेशन विराट

ऑपरेशन विराट के तहत पुलिस पंडाल और शिविरों की चेकिंग करेगी, जिससे साधु-संत और कल्पवास करने वाले श्रद्धालु सुरक्षित रहें और उन्हें किसी प्रकार का खतरा न रहे।

11. ऑपरेशन संगम

इस ऑपरेशन के तहत पुलिस स्नान घाटों पर नजर रखेगी। स्नान घाट पर फोटो या वीडियो लेना सख्त मना होगा। स्नान घाट के आसपास मौजूद सर्कुलेटिंग एरिया की भी चेकिंग की जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *