Delhi Today: दिल्ली में चुनावी हलचल तेज, राहुल गांधी की रैली-आतिशी का नामांकन आज, जानिए क्या है खास

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Delhi Today: दिल्ली में घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चलीं, वहीं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर भी कई फ्लाइट्स देरी का सामना कर रही हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

 

यह अलर्ट सोमवार से बुधवार तक प्रभावी रहेगा और इसमें कुछ इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना जताई गई है। इस दौरान तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। रविवार का दिन ठंडा और बादलों से ढका रहा, जिसमें न्यूनतम तापमान 9°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था। सोमवार को हल्की धूप खिलने से थोड़ी राहत है।

बारिश के बाद AQI में सुधार (Delhi AQI Level)

हाल ही में हुई बारिश के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 357 से घटकर 271 हो गया है, जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत लागू स्टेज-III प्रतिबंधों को सिर्फ तीन दिनों में हटा लिया।

झुग्गी मुद्दे पर केजरीवाल ने दी अमित शाह को चुनौती

रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी झुग्गियों को लेकर दर्ज मुकदमे वापस ले लेती है और कोर्ट में यह लिखित आश्वासन देती है कि सभी विस्थापित लोगों को उनकी जमीन पर 24 घंटे के अंदर बसाया जाएगा, तो वह दिल्ली चुनाव नहीं लड़ेंगे।

यह बयान तब आया जब एक दिन पहले बीजेपी नेता अमित शाह ने ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ में कहा था कि झुग्गीवासियों के कल्याण के लिए “इस आपदा (AAP) को दिल्ली से खत्म करना जरूरी है।”

दिल्ली चुनाव प्रचार में राहुल गांधी करेंगे रैली (Delhi Election Rahul Gandhi Rally)

दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को सीलमपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में AICC दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता की आवाज बनकर उभरे हैं।

उन्होंने कहा, “सीनियर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार शाम 5:30 बजे सीलमपुर में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित करेंगे। इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे।”

आज नामांकन दाखिल करेंगी मुख्यमंत्री आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री और AAP उम्मीदवार आतिशी आज कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगी। चुनाव 5 फरवरी को होंगे।

आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “मैं आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं। पहले मैं कालकाजी मंदिर जाऊंगी और कालका मां का आशीर्वाद लूंगी। इसके बाद गिरी नगर गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद नामांकन रैली शुरू करूंगी। पिछले 5 वर्षों में मुझे कालकाजी के परिवार का बहुत प्यार मिला है। मुझे यकीन है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *