
कलेक्टर ने प्राधिकार पत्र प्रदान कर स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की दी शुभकामनाएं…
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली – जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा सराहनीय पहल करते हुए सेवानिवृत्ति पर ही दो प्रधानपाठकों को प्राधिकार पत्र जारी किया गया है। कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट में प्रधानपाठक राजेन्द्र यादव और प्रमोद ध्रुव को प्राधिकार पत्र प्रदान किया और शॉल व श्रीफल भेंटकर उन्हें स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर ने कहा कि शासकीय सेवक अपने जीवन के आधे से ज्यादा समय शासकीय सेवा में समर्पित रहते हैं। सेवानिवृत्ति के पश्चात यदि उन्हें समय पर पेंशन का भुगतान न हो, तो पेंशनधारियों को बिना कारण के भटकना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते में हुए यह पहल किया गया है।

जिला कोषालय अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगेली के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला जमकोर के प्रधानपाठक राजेन्द्र यादव और प्राथमिक शाला भठलीकला के प्रधानपाठक प्रमोद ध्रुव दोनों शासकीय सेवा उपरांत 30 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
शनिवार को शासकीय अवकाश होने के कारण एक दिवस पूर्व उन्हें प्राधिकार पत्र प्रदान किया जा रहा है। प्राधिकार पत्र जारी करने में खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रतिभा मण्डलोई तथा उनके स्टॉफ का सराहनीय प्रयास रहा है। जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना करते हुए दोनों प्रधानपाठकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8137704
Total views : 8147681