आरंग। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आरंग नपा में विभिन्न पार्टी के द्वारा अध्यक्ष व पार्षद पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने के बाद से चुनावी वातावरण गर्म होने लगा है। अध्यक्ष व पार्षद पद के दावेदार नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर अपने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दिए है। निर्वाचन आयोग द्वारा जल्द ही चुनाव की संभावना है। अध्यक्ष पार्षद पद के चुनाव, रणनीति, दावेदार को लेकर सहित विभिन्न राजनीतिक दल अपने- अपने तैयारी पर जुट चूके है। आरंग नगर पालिका परिषद की अगर बात करे तो राजनीतिक पंडितों का कहना है कि पालिका अध्यक्ष को लेकर जिस प्रकार से आरक्षण अनारक्षित हुआ है और चुनाव प्रत्यक्ष होना है उस अनुसार से इस बार भी मुकाबला त्रिकोणीय होने के संभावना बताया जा रहा है।
दोनों प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा व कांग्रेस भी प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक प्रारंभ कर चुके है दोनों दलों द्वारा स्थानीय पार्टी प्रमुख,चुनाव प्रभारी व पर्यवेक्षकों के माध्यम से दावेदारो का बायोडाटा सहित आवेदन लेने की प्रक्रिया समाप्त हो गया है । वैसे भाजपा की बात करे तो सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस बार भाजपा पालिका अध्यक्ष के लिए आंतरिक सर्वे का कार्य भी प्रारंभ कर चुका है। अब तक 18 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी की है। वही कांग्रेस में सिर्फ 04 उम्मीदवारों ने दावेदारी की है।
आरंग नगर पालिका के चुनाव में अध्यक्ष पद पर भाजपा को एक बार और कांग्रेस को पांच बार सफलता मिली है। प्रत्याशी चयन के मामले में भाजपा हमेशा पीछे ही रही है। इस बार विधायक गुरु ख़ुशवंत साहेब स्वयं गंभीरता के साथ चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं ।
साथ ही नगर में 17 वार्डो के हिसाब से जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए भी प्रत्याशी चयन किया जा सकता है। नगर में सर्वाधिक मतदाता वाले समाज को ध्यान में रखकर भी भाजपा अपना प्रत्याशी तय कर सकता है।जातीय समीकरण में साहु, लोधी, जलक्षत्री समाज के बाद दो नए वार्ड जुड़ने के बाद अनुसूचित जाति के मतदाता भी चुनाव में जीत हार की भूमिका में रहेंगे।केंद्रीय नेतृत्व के फार्मूले पर युवाओं ओर विशेष रूप से अनुभवी को देने की बात करे तो उसमें सुशील जलक्षत्री, सालिक साहू, राजेश साहू ,विनोद साहू , चंद्रशेखर साहु, गणेश साहू, पुष्कर साहू,अशोक चंद्राकर,सूरज लोधी,धनेश्वर पाल,सतीश सोनकर, खिलेश धुरंधर, ध्रुव मिर्धा है। सामान्य वर्ग से पंकज शुक्ला, डॉ संदीप जैन, विजय अग्रवाल, अविनाश शर्मा, सुनील नेभवाणी, को ध्यान में रखकर पार्टी द्वारा इन सभी नामो पर विचार किए जाने की संभावना है। इसके अतिरिक्त कुछ और नाम है जो अभी सामने नहीं आया है और इन्हें पार्टी के द्वारा अंतिम समय में सामने लाने की संभावना भी है।
वही कांग्रेस पार्टी की अगर बात करे तो पालिका अध्यक्ष के उम्मीदवार हेतु चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दावेदारी की जानकारी है। जो किसी के गले नहीं उतर रहा है। आवेदन देकर दावेदार में श्रीमतिमंजू घनश्याम चंद्राकर, रहमतुल्ला खान और रमेश तिवारी ही है। यह दावेदारी सिर्फ औपचारिकता है क्योंकि प्रमुख दावेदार का नाम अभी सामने आया ही नहीं है। अध्यक्ष पद हेतु मात्र चार आवेदन पत्र सुनकर तो कोई भी विश्वास ही कर रहा है। खैर यह तो आने वाले समय में वह नाम भी सामने आ जावेगा। वैसे रमेश तिवारी ऐसे दावेदार है जो लंबे समय से निरंतर सभी वार्ड में सुबह शाम मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। जो यह संकेत दिया जा रहा है कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे ही।
संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग
