डाउन हुई IRCTC की वेबसाइट
बता दें कि ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली IRCTC की वेबसाइट पिछले 24 घंटों से बार-बार बंद हो रही है। IRCTC की वेबसाइट डाउन होने से इसे इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को टिकट बुक करने से लेकर उसका स्टेटस चेक करने तक की परेशानी हो रही है। इंटरनेट आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सुबह करीब 11:12 बजे IRCTC वेबसाइट डाउन होने की करीब 1090 रिपोर्ट्स मिली थीं. ये रिपोर्ट्स देश के विभिन्न शहरों से मिली थी।
#IRCTC Down ❗️
Those attempting to book ticket right now pic.twitter.com/S3dCcdPLDS
— Siju Moothedath (@SijuMoothedath) January 11, 2025
देश के तमाम शहरों से मिले रिपोर्ट
वेबसाइट के साथ-साथ ऐप भी डाउन हो गया था। ऑनलाइन आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सुबह करीब 10:50 बजे लोगों ने आईआरसीटीसी डाउन होने की शिकायत करना शुरू किया था। वहीं IRCTC की वेबसाइट डाउन होने पर लोगों अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यात्री मांग कर रहे हैं कि रेलवे से जल्दी इस समस्या का समाधान करे, ताकि लोग बिना किसी रुकावट के अपने मंजिल को पहुंच सके। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “एक महीने में IRCTC की वेबसाइट कई बार डाउन हो चुकी है। भारतीय रेलवे का बजट दो लाख करोड़ से भी ज्यादा का है पर वो अपने बेवसाइट को मेंटेन नहीं कर पा रही है।”
बता दें कि भारतीय रेलवे के ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर रोजाना 10 लाख से ज्यादा टिकट बुक होते है। भारतीय रेलवे के डेटा के मुताबिक, कुल टिकटों में 84 प्रतिशत टिकट IRCTC के माध्यम से बुक किए जाते हैं।