IRCTC की वेबसाइट एक बार फिर हुई ठप तो सोशल मीडिया पर ये करने लगा ट्रेंड, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

IRCTC Down : देश के लाखों लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचाने वाली भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC एक बार फिर डाउन हो गई है। ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली IRCTC की वेबसाइट में तकनीकी समस्या आने के कारण देशभर में ट्रेन टिकट बुकिंग में परेशानी हो रही है।
खासकर तत्काल टिकट बुकिंग में यह समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है। ट्रेन के टिकट बुकिंग ही नहीं बल्कि टिकट स्टेटस और PNR जैसी जानकारी भी नहीं मिल पा रही है। बता दें कि IRCTC की वेबसाइट सिर्फ टिकट बुकिंग नहीं बल्कि टिकट स्टेटस और PNR जैसी चीजें देखने के काम भी आती है। 

 

डाउन हुई IRCTC की वेबसाइट

बता दें कि ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली IRCTC की वेबसाइट पिछले 24 घंटों से बार-बार बंद हो रही है। IRCTC की वेबसाइट डाउन होने से इसे इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को टिकट बुक करने से लेकर उसका स्टेटस चेक करने तक की परेशानी हो रही है। इंटरनेट आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सुबह करीब 11:12 बजे IRCTC वेबसाइट डाउन होने की करीब 1090 रिपोर्ट्स मिली थीं. ये रिपोर्ट्स देश के विभिन्न शहरों से मिली थी।

देश के तमाम शहरों से मिले रिपोर्ट

वेबसाइट के साथ-साथ ऐप भी डाउन हो गया था। ऑनलाइन आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सुबह करीब 10:50 बजे लोगों ने आईआरसीटीसी डाउन होने की शिकायत करना शुरू किया था। वहीं IRCTC की वेबसाइट डाउन होने पर लोगों अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यात्री मांग कर रहे हैं कि रेलवे से जल्दी इस समस्या का समाधान करे, ताकि लोग बिना किसी रुकावट के अपने मंजिल को पहुंच सके। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “एक महीने में IRCTC की वेबसाइट कई बार डाउन हो चुकी है। भारतीय रेलवे का बजट दो लाख करोड़ से भी ज्यादा का है पर वो अपने बेवसाइट को मेंटेन नहीं कर पा रही है।”

बता दें कि भारतीय रेलवे के ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर रोजाना 10 लाख से ज्यादा टिकट बुक होते है। भारतीय रेलवे के डेटा के मुताबिक, कुल टिकटों में 84 प्रतिशत टिकट IRCTC के माध्यम से बुक किए जाते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *