आरंग। ग्राम कोसरंगी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र कोसरंगी के अंतर्गत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के खिलाड़ियों के लिए स्कूल प्रांगण में संकुल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खिलाड़ियों के द्वारा मार्च पास्ट कर एवं खिलाड़ी भावना की शपथ के साथ किया गया, साथ ही प्रतिभागी विद्यार्थियों ने कबड्डी, खो खो,रस्सा कसी ,भौंरा, टीटंगी, तथा रिंग डांस, दौड़ आदि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना जौहर दिखाए तथा सबको प्रभावित भी किया।
पुरस्कार वितरण व पुस्तक वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ इस अवसर पर ग्राम सरपंच रामेश्वरी साहू, राजकुमार साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, सहायक संचालक ममता सिंह की उपस्थिति के साथ खेल संपन्न कराने में प्रधान पाठक गण माधव प्रसाद द्विवेदी, नन्हेंलाल साहू, मीनाक्षी वर्मा, एवं शिक्षक गण प्रीतम सिंह ठाकुर, सुरेश कन्नौजे ,सुनील वर्मा ,लक्ष्मी चंद साहू, गौरव साहू, प्रेम कुमारी यादव, शिप्रा दास,धनेश्वरी नारंग तथा प्रधान पाठक एवं शिक्षकों की सहभागिता रही, संचालन में शिक्षक चंद्रहास वर्मा एवं आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक सुदर्शन दास ने किया।
संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग