दुर्ग। आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नगपुरा में आयोजित “मोर आवास – मोर अधिकार” कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज चौहान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ सम्मिलित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। भाजपा सरकार किसानों के कल्याण और सशक्तिकरण के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।
मोर आवास – मोर अधिकार कार्यक्रम का भव्य आयोजन
आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नगपुरा में आयोजित "मोर आवास – मोर अधिकार" कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री माननीय श्री @ChouhanShivraj जी,मा. मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी और मा. उपमुख्यमंत्री श्री @ArunSao3 जी के… pic.twitter.com/M4eUYVb8nK
— Ramvichar Netam (@RamvicharNetam) January 10, 2025
इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों की कृषि उत्पादकता को बढ़ाने और उनकी आजीविका को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हितग्राहियों को ट्रैक्टर वितरित किए गए। यह पहल किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और देश के कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। भाजपा सरकार का यह संकल्प हर किसान के सपनों को साकार करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।