ICC Rankings में Jasprit Bumrah ने रचा कीर्तिमान, पंत ने टॉप-10 में बनाई जगह तो रोहित-कोहली को हुआ तगड़ा नुकसान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली। ICC Rankings Update: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर खूब महफिल लूटी। भले ही भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से करारी शिकस्त मिली हो, लेकिन बुमराह ने अपनी तरफ से पूरा योगदान दिया। बुमराह को उनकी मेहनत का फल आईसीसी से मिल गया है।

मौजूदा समय में वह आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में नंबर-1 पर विराजमान हैं। BGT 2024-25 में 32 विकेट लेने के बाद बुमराह ने आईसीसी रैंकिंग में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। वह आईसीसी रैंकिंग में सबसे हाईएस्ट रैंकिंग प्वाइंट (908) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बॉलर बने। बुमराह के अलावा आईसीसी रैंकिंग में काफी फेरबदल देखने को मिले।

ICC Rankings में हुआ बड़ा बदलाव, पंत ने लगाई लंबी छलांग

  • आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जबरदस्त फायदा हुआ हैं। पंत आईसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में नंबर 9 पर पहुंच गए हैं। सिडनी टेस्ट में पंत ने 33 गेंद पर 61 रन की पारी खेली थी, जिसका उन्हें अब फायदा मिला।
  • पंत के अलावा आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा को 3 स्थान का फायदा हुआ। टेम्बा अब छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।
  • वहीं, श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस एक स्थान ऊपर उठकर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम को भी 5 स्थानों का फायदा मिला हैं।
  • बाबर आजम अब आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में 12 स्थान पर पहुंच गए।
  • भारत के ओपनर शुभमन गिल को 3 स्थानों का नुकसान झेलना पड़ा। गिल अब 23वें स्थान पर हैं। विराट कोहली 3 स्थान नीचे खिसककर 27वें स्थान और 2 स्थान का घाटा झेलकर रोहित 42वें पायदान पर मौजूद हैं।

ICC Men’s Test Bowling Rankings में Scott Boland ने लगाई 29 स्थानों की लंबी छलांग

  • आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर-1 पर मौजूद हैं। बुमराह 908 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर विराजमान हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लेने का ईनाम मिला है।
  • नंबर-2 पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस 1 स्थान की छलागं लगाकर पहुंचे हैं। उनके पास रेटिंग 841 है।
  • नंबर-3 पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा 1 स्थान का फायदा लेकर 837 रेटिंग के साथ मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को दो स्थानों का नुकसान झेलना पड़ा। वह चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
  • भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 1 स्थान ऊपर उठकर 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं। कंगारू टीम के स्कॉट बोलैंड को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला। उन्होंने 29 स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाई और वह 10वें स्थान पर पहुंच गए।
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *