बचेली के समाजसेवी परिमल व्यापारी ने किया प्रेरणादायक कार्य, पारिवारिक संकट के कारण स्कूल छोड़ चुकी छात्रा का पुनः प्रवेश सुनिश्चित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

किरण भदौरिया संवाददाता बचेली नवभारत टाइम्स 24*7

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बचेली के जाने-माने समाजसेवी परिमल व्यापारी ने एक सराहनीय पहल की। शासकीय प्राथमिक विद्यालय, डीके 2, बचेली की 4थी कक्षा की 11 वर्षीय छात्रा, अनामिका दास, को जो पारिवारिक संकट के कारण स्कूल छोड़ चुकी थी, का पुनः प्रवेश (Re-admission) कराने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।

परिमल व्यापारी ने SDM और CMO के सहयोग से छात्रा के माता-पिता को प्रेरित किया और शिक्षा के महत्व को समझाया। उनके प्रयासों से छात्रा ने एक बार फिर से स्कूल में कदम रखा और अब वह अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर परिमल व्यापारी ने कहा, “यह केवल एक छात्रा का स्कूल में वापस आना नहीं है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति के लिए यह एक संदेश है कि शिक्षा को प्राथमिकता दें और किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित न होने दें।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *