निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
पथरिया- बीते वर्ष डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली पेंड्री पथरिया मुंगेली में अध्ययन करने वाले कक्षा 5 के छात्र मोहम्मद अयान की दुर्घटनावश मृत्यु हो गई थी,जिसकी आज प्रथम पुण्यतिथि की याद में छात्र के परिजन हाजिम मोहम्मद द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु कक्षा दूसरी से लेकर के कक्षा दसवीं तक डिक्शनरी प्रदान की गई.
![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20250103-wa00149020810044735213917-1024x768.jpg)
साथ ही साथ कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों को बैठने के लिए दरी दान स्वरूप प्रदान की गई एवं ऐसे दुख के क्षण में प्राचार्य समीर मंडन द्वारा शोकाकुल परिवार के दुख को मानव मात्र के दुख से जोड़ते हुए सभी मानव एक समान है तथा साथ ही मृत आत्मा की शांति हेतु मौन धारण कराया गया ताकी वह जहां भी रहे खुश रहे ।
![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20250103-wa0013868691684586909505-1024x768.jpg)
इसी प्रार्थना और दुआओं के साथ बच्चों को दिए गए उपहार स्वरूप डिक्शनरी का उचित अध्ययन करने एवं विद्यालय से सदैव जुड़े रहने एवं विद्यार्थियों के हित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया गया तथा पीड़ित परिवार का आभार एवं धन्यवाद प्रदान किया गया .
![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20250103-wa00165183889863563982714-1024x768.jpg)
उनके द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की गई तथा ऐसे ही जागरूक अभिभावक के विचार और सलाह से ही शिक्षा के मंदिर को और बेहतर बनाया जा सकता है यह संदेश भी उनके द्वारा दिया गया ।
![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20250103-wa0012520815115256941315-1024x768.jpg)
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)