डर-डरकर ठहाके लगाने के लिए हो जाइये तैयार! 3 सालों में रिलीज़ होंगी ये 12 बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्में, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कहीं अक्षय कुमार, कहीं कार्तिक आर्यन…उसके ऊपर से ‘भेड़िया’ और ‘स्त्री’ भी लाइन में हैं. अगले तीन सालों में बड़े पर्दे पर खूब डरावने खेल होने वाले हैं. जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं.

एक या दो नहीं…बल्कि अगले 3 सालों में 12 बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. मैडॉक ने हॉरर कॉमेडी फिल्मों का ऐलान पहले ही कर दिया है। जिसकी शुरुआत 2025 से ही होने जा रही है। 2024 में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली फिल्मों की शैली हॉरर कॉमेडी है। शरवरी वाघ की ‘मुंज्या’ हो या श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’…फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है। आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में सिर्फ स्त्री 3, महामुंज्या और भेड़िया 2 ही नहीं हैं। बल्कि जल्द ही कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार भी नए अंदाज में वापसी कर रहे हैं। जिनका अंदाज लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आएगा। इसे देखने के लिए सभी इंतजार कर रहे हैं।

आने वाली हैं ये 12 हॉरर कॉमेडी फिल्में!
1. भूत बंगला:
 शुरुआत करते हैं अक्षय कुमार की ‘भूत बंगला’ से। खिलाड़ी कुमार उसी अंदाज में वापसी करने जा रहे हैं, जिस अंदाज में उन्हें देखने का फैंस इंतजार कर रहे हैं। प्रियदर्शन के साथ डरावना खेल खेलने की तैयारी है। फिल्म की घोषणा हो चुकी है। साथ ही दो लुक भी सामने आ चुके हैं। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी।

2. भूल भुलैया 4: कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। पार्ट 2 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हालांकि अब तक मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन उन्होंने पहले ही यह हिंट दे दिया है कि ‘भूल भुलैया 4’ आएगी। चर्चा तो यहां तक ​​है कि इस बार कार्तिक आर्यन के साथ अक्षय कुमार भी नजर आ सकते हैं।


3. राजा साहब: यह प्रभास की अपकमिंग फिल्म है, जो अप्रैल में आने वाली है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में प्रभास के दो अलग-अलग लुक सामने आए हैं। हाल ही में रिलीज हुई तस्वीर में वह काफी खतरनाक नजर आ रहे थे। 123 तेलुगु डॉट कॉम के मुताबिक, वे इस फिल्म में 2 नहीं बल्कि 3 रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं। वे भूत का रोल भी प्ले करते नजर आएंगे।

4. नई नवेली: हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी। इसमें पता चला था कि आनंद एल राय एक हॉरर कॉमेडी फिल्म भी बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस साल के मध्य से फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा। फिल्म के लिए कृति सेनन को भी फाइनल कर लिया गया है।


5. साल 2025: अब आते हैं मैडॉक की हॉरर कॉमेडी फिल्मों पर। जहां दिवाली पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा आ रही है। वहीं 31 दिसंबर को वे ‘शक्ति शालिनी’ से धमाल मचाएंगे।

6. साल 2026: इस साल मैडॉक फिर धमाल मचाएंगे। 11 अगस्त को वरुण धवन की भेड़िया 2 लाने की प्लानिंग है। 4 दिसंबर को चामुंडा आ रही है। दरअसल इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को अप्रोच किया गया है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उनके साथ डील फाइनल हुई है या नहीं।


7. साल 2027: अब बारी आती है श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 3’ की। यह फिल्म 13 अगस्त 2027 को रिलीज होगी। इस साल एक और फिल्म रिलीज होगी। महा मुंज्या 24 दिसंबर को आएगी। शरवरी वाघ एक बार फिर वापसी कर सकती हैं।

8. साल 2028: मैडॉक ने साल 2028 में भी धमाल मचाने की योजना बनाई है। जबकि फिल्म पहला महायुद्ध 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जबकि, दूसरा महायुद्ध 18 अक्टूबर को आएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *