प्राथमिक शाला अंडा के विद्यार्थियों ने चित्र बनाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए दिया संदेश
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- नूतन वर्ष 2025 के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला अंडा में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से पांचवी के सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सभी छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण एवम् ग्रामीण परिवेश विषय पर सुंदर एवं आकर्षक चित्रकला का प्रदर्शन किया।
प्रधान पाठक ललित यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जवाबदारी है एवं हम सभी को पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए कृतसंकल्पित होकर पेड़-पौधे लगाना एवं उन्हें सुरक्षित रखते हुए वायु प्रदूषण,ध्वनि प्रदूषण, मृदा प्रदूषण,जल प्रदूषण एवं पर्यावरण के संपूर्ण प्रदूषण के रोकथाम के उपायों पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता हैं।
सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत एवं जागरूक होने के लिए प्रेरित किया साथ ही हमारे पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग जैसे हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण को अति आवश्यक बताया।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षना पटेल कक्षा 4थी, द्वितीय स्थान भावना साहू कक्षा 5वीं,एवम् तृतीय स्थान राजीव यादव कक्षा 5वीं ने प्राप्त किया.
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों के साथ ही साथ सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शाला परिवार के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक मानचंद ध्रुव एवम् रामलाल कौशिक सहित शाला परिवार ने सहयोग प्रदान किया।