नए साल से पहले करोड़ों Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर! इन दो प्लान्स पर मिलेगी कम वैलिडिटी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Jio Prepaid Plans 2024 Update: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी जिसके बाद से जियो समेत प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां लगातार अपने एक्टिव यूजर्स खो रही हैं।

हालांकि इसी बीच, BSNL को इससे बहुत ज्यादा फायदा हुआ है क्योंकि सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्लान्स महंगे नहीं किए हैं। इसी वजह से लगातार यूजर्स BSNL पर शिफ्ट हो रहे हैं। वहीं, एक बार फिर नए साल से पहले जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को दूसरी बार झटका दिया है। जी हां, कंपनी ने दो प्लान्स पर वैलिडिटी को घटा दिया है। चलिए जानें कौन-से हैं ये प्लान…

कौन से हैं ये दो प्लान?

दरअसल, कंपनी ने अपने सबसे सस्ते 19 रुपये और 29 रुपये वाले डेटा वाउचर प्लान की वैलिडिटी को घटा दिया है। बता दें कि ये वो पॉपुलर डेटा वाउचर हैं जिन्हें लिमिट खत्म होने पर शॉर्ट-टर्म में लाखों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। कुछ महीने पहले तक 19 रुपये वाले इस प्लान की कीमत 15 रुपये हुआ करती थी। वहीं, 29 रुपये वाला प्लान 25 रुपये में मिलता था लेकिन टैरिफ बढ़ोतरी के बाद कंपनी ने यूजर्स की जेब पर बोझ को बड़ा दिया।

सिर्फ एक दिन की वैलिडिटी

टेलीकॉम टॉक की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, पहले 19 रुपये वाले रिचार्ज की वैलिडिटी यूजर के एक्टिव प्लान जितनी मिलती थी। आसान शब्दों में कहें तो यूजर्स ने अगर 84 दिन वाला रिचार्ज किया है तो 19 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 84 दिन तक मिलती थी लेकिन, कंपनी ने इसे अब बदलकर 1 दिन कर दिया गया है। यानी 19 रुपये वाले डेटा प्लान की वैलिडिटी अब केवल 1 दिन होगी।

29 रुपये वाले प्लान में बदलाव

इतना ही नहीं 29 रुपये वाले डेटा प्लान में भी कुछ इसी तरह का बदलाव किया गया है। इसकी वैलिडिटी को भी बेस एक्टिव प्लान से कम कर दिया गया है। आसान शब्दों में कहें तो अब जियो के 29 रुपये वाले डेटा प्लान में आपको सिर्फ 2 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *