रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के जंघई-फाफामऊ खण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
– प्रयागराज संगम से 02 जनवरी,2025 को चलने वाली 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर
एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– मनकापुर से 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
निरस्त रहेगी।
– गाजीपुर सिटी एवं प्रयागराज संगम से 29 दिसम्बर,2024 से 04 जनवरी,2025 तक चलने वाली
05437/05438 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
– गोरखपुर से 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 22549 गोरखपुर-प्रयागराज जं0 वंदेभारत
एक्सप्रेस उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी ।
– प्रयागराज से 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 22550 प्रयागराज जं0-गोरखपुर वंदेभारत
एक्सप्रेस उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन से चलाई जायेगी ।
मार्ग परिवर्तन-
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 एवं 30 दिसम्बर,2024 तथा 01 एवं 03 जनवरी,2025 को
चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-
प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
– गोरखपुर से 29 एवं 31 दिसम्बर,2024 तथा 01 एवं 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 11056
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-वाराणसी- मिर्जापुर-
प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 एवं 31 दिसम्बर,2024 तथा 02 जनवरी,2025 को चलने वाली
11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-
मिर्जापुर-वाराणसी-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
– छपरा से 28 एवं 30 दिसम्बर,2024 तथा 02 एवं 04 जनवरी,2025 को चलने वाली 11060
छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-वाराणसी- मिर्जापुर-प्रयागराज
छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 दिसम्बर,2024 को चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक
टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जफराबाद के
रास्ते चलाई जायेगी ।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 एवं 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 11071 लोकमान्य
तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-बनारस-
वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।
– बलिया से 03 एवं 04 जनवरी,2025 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई
जायेगी ।
– ग्वालियर से 28 दिसम्बर,2024 से 03 जनवरी,2025 तक चलने वाली 11107 ग्वालियर-बनारस
एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग के रास्ते चलाई जायेगी ।
– बनारस से 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग
प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 एवं 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 12165 लोकमान्य
तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-बनारस-
वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।
– गोरखपुर से 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई
जायेगी ।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 दिसम्बर,2024 से 03 जनवरी,2025 तक चलने वाली 15017
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-
बनारस-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।
– गोरखपुर से 28 दिसम्बर,2024 से 04 जनवरी,2025 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-
लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज
जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।
– छपरा से 28 दिसम्बर,2024 से 04 जनवरी,2025 तक चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।
– दुर्ग से 28 दिसम्बर,2024 से 03 जनवरी,2025 तक चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 जनवरी,2025 को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक
टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के रास्ते
चलाई जायेगी ।
– गाजीपुर सिटी से 04 जनवरी,2025 को चलने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार
टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के
रास्ते चलाई जायेगी ।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 03 जनवरी,2025 को चलने वाली 22434 आनन्द विहार टर्मिनस-
गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर
के रास्ते चलाई जायेगी ।