किरण भदौरिया संवाददाता बचेली नवभारत टाइम 24*7
छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन 25.12.2024 के अवसर पर राज्य के हर नगरीय निकायों मे अटल परिसर एवं जन्मोत्सव का वर्चुअल सुभारम्भ मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा कुनकुरी सभा अंतर्गत किया गया जिसके अंतर्गत नगर पालिका बड़े बचेली मे नगर वार्ड 04 मे स्थित साहू सदन मे किया गया.
कार्यक्रम मे मान. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हेतु प्रोजेक्टर एवं टीवी स्क्रीन का प्रबंध था कार्यक्रम मे सर्वप्रथम अटल जी, छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम मे नगर अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव, पार्षद श्री धनसिंह नाग, पार्षद श्रीमती भानुमति साहू, पार्षद श्रीमती गीतांजलि जायसवाल, पार्षद श्रीमती बिना साहू, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री अमलेदु चक्रवर्ती, श्री नीलेश, श्री अधिकारी जी, श्रीमती किरण भदौरिया, श्री राम जी नेगी, श्री विक्रम, श्रीमती मंडावी जी उपस्थित रहें उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा भारत रत्न अटल जी की कविता एवं व्यक्तित्व का वचन किया नगर पालिका बचेली से मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पी टी एम कृष्णा राव, उप अभियंता श्री संतोष नेगी, श्री वी डी प्रधान, श्री सुलधर नाग, श्री हेमंत मंडावी, श्री हेमत बावनकर, श्रीमती हुलसी प्रधान, श्रीमति अनिशा, कु. रुकशाना, श्री मोहित, श्री सहदेव, श्रीमती पुराणबती ठाकुर एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।