सरगांव। नगर पंचायत सरगांव में आज लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्तिथि में विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। बता दें कि नगर पंचायत सरगांव कार्यलय परिसर में स्थापित भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा एवं मंगल भवन सहित विभिन्न वार्डो में सी सी रोड, नाली निर्माण एवं अन्य 1 करोड़ 3 लाख 23 हजार रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम आज शाम 3 बजे नगर पंचायत कार्यलय परिसर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, विशिष्ठ अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी एवं सरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू एवं उपाध्यक्ष सुशील यादव, पार्षद चमेली राजपूत, राकेश साहू, मेलन साहू, गोपाल अग्रवाल, पंकज वर्मा, रामकुमार कौशिक, रामफल लहरी, सुषमा यादव, अंजना खालसा, गीताराम साहू, एजाज अहमद, शशि साहू, राजीव तिवारी एवं नगर के गढ़मान्य जनप्रतिनिधि की गरिमामयी उपस्थिति में विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी घनश्याम शर्मा ने बताया की लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर कार्यलय परिसर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।