निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग में सकल नामांकन अनुपात (GER) वृद्धि एवं आगामी वर्षो में शासकीय महाविद्यालयों में स्वीकृत सीटों के विरुद्ध शत प्रतिशत नामांकन हेतु पोषक विद्यालय संपर्क अभियान’
कार्यक्रम के अंतर्गत विगत दिनों संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्याल, सरगांव के द्वारा अपने
पोषक विद्यालयों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुनचुनिया, बावली, अंडा, सकेत, एवं बैतूलपुर,
विकासखंड – पथरिया, जिला मुंगेली में विद्यार्थियों के अभिप्रेरण एवं कैरियर मार्गदर्शन के लिए कार्यशाला
आयोजित की गयी।
इस कार्यशाला में सभी पोषक विद्यालयों के कला, वाणिज्य एवं विज्ञानं संकाय में अध्ययनरत, 11वीं
एवं 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थी सम्मिलित हुए. इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा (राष्ट्रीय शिक्षा
नीति – 2020 के विशेष सन्दर्भ में) के महत्व के सम्बन्ध में जानकारी दी गई एवं कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन
प्राप्त हुआ. विद्यार्थियों को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम एवं उपलब्ध सुविधाओं की भी
जानकारी दी गई. विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर निर्माण हेतु पूछे गए प्रश्नों का भी संतोषप्रद उत्तर
दिया गया.
यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हुई कार्यशाला के अंत में विद्यालयों के
शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से फीडबैक भी प्राप्त हुआ, जिसे महाविद्यालय के द्वारा रिपोर्ट बनाकर उच्च शिक्षा
विभाग को प्रेषित किया जायेगा.
इस कार्यशाला में संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय सरगांव के अमन कुमार टोप्पो सहा. प्रा. ( प्राणीशास्त्र), डॉ. देवेन्द्र कुमार साहू सहा. प्रा. ( राजनीतिशास्त्र), डॉ. स्वाति तिवारी एवं
मनीष कुमार माथुर सहा. प्रा. (वाणिज्य), उपस्थित थे. यह कार्यशाला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, डॉ. एन.
सिंग के कुशल मार्गदर्शन एवं सभी पोषक विद्यालयों के प्राचार्यों के सकारात्मक सहयोग एवं बेहतर समन्वय
से सफलतापुर्वक संपन्न हुआ. इस अंचल में उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने एवं उसके प्रसार के लिए शासकीय महाविद्यालय सरगांव पूर्ण प्रतिबद्ध है एवं निरंतर प्रयासरत है।