शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी में खगोलीय घटना दिन छोटी और रात बड़ी होने से छात्राओं को अवगत करवाया गया यह घटना आज 21 दिसम्बर को ही होती है दिन की अवधि लगभग 10 घंटे 41 मिनट और रात की अवधि लगभग 13 घंटे 19 मिनट की होती है इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य टामेश्वरी साहू ने बताया कि यह खगोलीय घटना है जो हर वर्ष होने वाली घटना है भूगोल पढ़ाने वाले व्याख्याता मनहरन लाल भट्ट ने बताया कि आज से ही उत्तरायन प्रारंभ होगा और दिन के समय में थोड़ी थोड़ी वृद्धि होना चालू हो जाएगा कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता परस राम सिन्हा ने किया इसमें व्याख्यातागण रागिनी चन्द्राकर, अनुपमा मानिकपुरी, संतराम साहु, चित्रसेन साहु, मनीषा तिर्की शिक्षक महेन्द्र ध्रुव, रेणुका चंद्राकर, भानेंद्र सिंह बिसेन कार्यालयीन कर्मचारी मनीषा राजपुत, केशव कन्नौजे, दुलारी और अजय सहित समस्त छात्राएं उपस्थित रहे फोटोग्राफी शेया टिकेदार ने किया
ताजा खबर
मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर पहुंचे पुरी शंकराचार्यजी
अंचल में हर्षोल्लास से मनाया गया छेरछेरा पर्व
देवरीखुर्द में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का सम्मान,,,,केंद्रीय मंत्री तोखन ने मंच से किया माताओं को नमन
बिलासपुर कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के सेवा सम्मान कार्यक्रम में 12 सूत्री मांगों को लेकर सौपा मुख्य अतिथि को ज्ञापन
पिछड़ा वर्ग आरक्षण शून्य के विरोध में मंदिर हसौद में पुतला दहन
बिलासपुर रेंज साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई: अंतर्राज्यीय गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार, 42 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश