रायपुर। कांग्रेस ने हमेशा से संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। बाबासाहेब के बनाए संविधान में बार-बार संशोधन, देश में आपातकाल लागू कर लोकतंत्र का गला घोंटना, डॉ. अंबेडकर जी को भारत रत्न से वंचित रखना ये सब कांग्रेस ने ही किया है। आज कांग्रेस बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर दिखावा कर रही है। लेकिन देश जानता है कि जब 1951-52 में देश में पहला आम चुनाव हुआ।
कांग्रेस ने हमेशा से संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया है। बाबासाहेब के बनाए संविधान में बार-बार संशोधन, देश में आपातकाल लागू कर लोकतंत्र का गला घोंटना, डॉ. अंबेडकर जी को भारत रत्न से वंचित रखना ये सब कांग्रेस ने ही किया है।
आज कांग्रेस बाबासाहेब… https://t.co/0cxtqtiAMo
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 18, 2024
तो कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को हराया। इसी कारण उन्होंने नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस जितना चाहे प्रयास करे, लेकिन इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के खिलाफ सबसे भयानक हत्याकांड उनके शासनकाल में हुए हैं। कई वर्षों तक, उन्होंने सत्ता में बैठकर एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी ठोस कदम नहीं उठाया। कांग्रेस पूरी तरह बाबासाहेब विरोधी है।
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)