संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. वर्तमान सत्र संभवतः अपने अंतिम हफ्ते में पहुंच गया है. लोकसभा में कल मंगलवार देश में वन नेशन वन इलेक्शन (लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान) से संबंधित बिल पेश किया गया.
जिसे संसद ने आसानी से स्वीकार कर लिया. बिल को अब जेपीसी के पास भेजा गया है. वहीं संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 साल पूरे होने के अवसर पर राज्यसभा में संविधान पर 2 दिनों की बहस कराई गई. अमित शाह ने कल शाम बहस पर जवाब दिया. हालांकि इस दौरान संविधान निर्माता अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कथित तौर पर की गई टिप्पणी पर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा काटा, और बुधवार की कार्यवाही नहीं हो सकी.
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)