ऑनलाइन ठगी का शिकार बने एलआईसी अधिकारी, अज्ञात आरोपी ने निकाले 26 लाख से ज्यादा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

जे के मिश्र
ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स24*7in बिलासपुर

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र के नेचर सिटी निवासी और एलआईसी अधिकारी जनसन एक्का के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 26 लाख 74 हजार 701 रुपए उड़ा लिए। अज्ञात शख्स ने केवाईसी अपडेट करने के बहाने कॉल कर अधिकारी को जाल में फंसाया और बड़ी ठगी को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, जनसन एक्का को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने बताया कि उनके बैंक खाते की केवाईसी अपडेट नहीं है, जिसे ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए पूरा किया जा सकता है। इस बीच अधिकारी के मोबाइल पर ओटीपी आया, जिसे ठग ने पूछकर हासिल कर लिया। इसके बाद 7 से 11 दिसंबर के बीच उनके बैंक खाते से 26 लाख 74 हजार 701 रुपए निकाल लिए गए। इतना ही नहीं, ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली।

जब अधिकारी ने बैंक जाकर अपना स्टेटमेंट चेक करवाया, तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। इसके बाद जनसन एक्का ने तत्काल सकरी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात नंबर धारकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि ठगी की इस वारदात में साइबर अपराधियों ने अत्यंत चालाकी से ओटीपी का इस्तेमाल कर राशि ट्रांसफर की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल पर ओटीपी, पासवर्ड या बैंक से जुड़ी कोई भी निजी जानकारी साझा न करें।

सावधान रहें, सुरक्षित रहें

बैंक खाते की जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
ओटीपी या पासवर्ड किसी अज्ञात व्यक्ति को न बताएं।
किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
पुलिस ने मामले में धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *