जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘‘वार्ड चलो अभियान’’

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

वार्डवासियों की साफ-सफाई, पानी, बिजली, अतिक्रमण आदि समस्याओं का त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

वार्डों में स्वच्छता रखने बनाए गए ब्रांड एम्बेसडर

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली – जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद मुंगेली के आगर खेल परिसर से अभिनव पहल ‘‘वार्ड चलो अभियान’’ की शुरूआत की गई। इस दौरान कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष संतूलाल सोनकर एवं उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह सहित प्रशासनिक अमला विभिन्न वार्डों में पहुंचे। उन्होंने रामगोपाल तिवारी वार्ड, सरदार पटेल वार्ड, सुभाष वार्ड, महामाई वार्ड, राजेंद्र वार्ड, गांधी वार्ड और विवेकानंद वार्ड में वार्डवासियों और व्यावसायियों से साफ-सफाई, पानी, बिजली सहित मूलभूत सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।


कलेक्टर ने नागरिकों को अपने आसपास को साफ एवं सुरक्षित रखने प्रोत्साहित किया। उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को प्रत्येक वार्डों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही सरदार पटेल वार्ड में आकाश सोनी को तात्कालिक स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से आसपास में चोरी की घटना के संबंध में जानकारी ली और सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जागरूक किया। महामाई वार्ड में ललिता सोनी ने पानी एवं बिजली की समस्या बताई। जगतराम सोनी ने वृद्धा पेंशन योजना दिलाने की मांग की। इसके साथ ही वार्डवासियों ने अतिक्रमण के कारण गली सकरा होने और गाड़ी आने-जाने में होने वाली परेशानी से अवगत कराया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को टीम गठित कर सभी के सहयोग से अतिक्रमण को मुक्त कराने, वृद्धा पेंशन और पानी, बिजली की समस्या का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव की मंशा है कि शहर स्वच्छ एवं सुरक्षित हो। इसके मद्देनजर हम विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई का निरीक्षण किया जा रहा है। नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ उसके निराकरण के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसका निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम आएगा। इस मुहिम के अंतर्गत सभी वार्डों में जाएंगे और नागरिकों को पानी, बिजली, सड़क सहित मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ और पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना व विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे।


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री की मंशा है कि नगरों में सीसीटीवी कैमरा लगे और वहां पर लोगों का जीवन सुरक्षित हो। सुरक्षा का भाव सिर्फ पुलिस विभाग से नहीं बल्कि जन सहयोग से संभव होगा, इसलिए पूरी टीम स्वच्छता को देखने के साथ-साथ सुरक्षा को भी देखने के लिए पहुंचे हैं। लोगों को सीसीटीवी टीवी कैमरा लगाने जागरूक किया जा रहा है। जनता से बातचीत करके यह समझने का प्रयास किया जा रहा है कि किसी को कोई शिकायत तो नहीं है। साथ ही लोगों से मिलकर उन्हें साइबर के बारे में भी जागरूक कर सके।

कलेक्टर एवं एसपी ने आगर खेल परिसर में स्टॉलों का किया अवलोकन कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष ने जिला प्रशासन मुंगेली की अभिनव पहल ‘‘वार्ड चलो अभियान’’ अंतर्गत आगर खेल परिसर में लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने समाज कल्याण, उद्योग, चिप्स, पुलिस, राजस्व, नगर पालिका परिषद, जनसंपर्क, श्रम, अंत्यावसायी, अग्रणी बैंक और स्वास्थ्य विभाग के स्टॉलों किया और आमलोगों द्वारा मांगों एवं समस्याओं संबंधी प्राप्त आवेदनों और उसके निराकरण की जानकारी ली। इसके साथ ही आम लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास शहरी योजनांतर्गत 104 आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह अन्य विभागों में आम नागरिकों ने आवेदन सौंपे, जिनमें से कई आवेदनों का मौके पर निराकरण आमजनों को राहत पहुंचाई गई।

सुलभ शौचालय काम्प्लेक्स परिसर में किया पौधारोपण शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चिन्हित स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों को स्वच्छ स्थानों में बदलने और उनका सौंदर्यीकरण के लिए कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने आगर खेल परिसर के पास सुलभ शौचालय काम्प्लेक्स परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, नगर पालिका सीएमओ, संबंधित विभाग के अधिकारीगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

‘‘वार्ड चलो अभियान’’ 05 दिसंबर को सतनाम भवन दाउपारा में नगर पालिका सीएमओ आशीष तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘‘वार्ड चलो अभियान’’ के तहत 05 दिसंबर को सतनाम भवन दाउपारा शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कबीर वार्ड क्रमांक 16, तिलक वार्ड क्रमांक 17, डॉक्टर हीरालाल वार्ड क्रमांक 18, एण्ड्रूज वार्ड क्रमांक 19, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 22 में जाकर लोगों की मांगों एवं शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *