रायपुर: सिलतरा क्षेत्र की एक मोबाइल शॉप में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरी की वारदात में चोरों ने दीवार में छेद करके दुकान में प्रवेश किया और रखे गए 57 एंड्रॉयड स्मार्टफोन अपने साथ ले गए। घटना उस समय हुई जब दुकान मालिक रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे।
दुकान संचालक हेमंत वर्मा ने बताया कि वह अपने बड़े भाई गजेन्द्र वर्मा के साथ दुकान चलाते हैं। 27 नवंबर की दोपहर लगभग 3 बजे परिवार में शादी होने के कारण दुकान बंद कर दुर्ग चले गए थे। अगले दिन सुबह दुकान खुलने पर उन्हें रैक में मोबाइल फोन गायब और सामान बिखरा हुआ मिला।
जांच में पता चला कि चोरों ने दुकान की पिछली दीवार में बड़ा गोलाकार छेद बनाकर चोरी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
मामले की धरसींवा पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Author: Deepak Mittal









