नई दिल्ली: राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को बड़ी राहत दी है। आसाराम को अंतरिम जमानत मिल गई है। अब आसाराम 11 साल बाद जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा होंगे। जोधपुर में नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आसाराम को दोषी करार दिया गया है।
सजा के निलंबन और जमानत से जुड़ी उनकी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई और दोनों पक्षों को सुनने के बाद पीठ ने आसाराम को राहत दे दी। उनके वकील आर.एस. सलूजा ने जमानत मिलने की पुष्टि की। आसाराम को 31 मार्च 2025 तक अंतरिम जमानत दी गई है।
