निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
दिनांक 24.01.2025 के दोपहर 01.30 बजे ग्राम औरापानी कि कोटवारिन लीला बाई बैगा द्वारा जरिये मोबाईल फोन से सूचना दी की तितरू राम बैगा अपने पत्नी जुगरी बाई बैगा को घर में मार डाला है।
कि तस्दीक सूचना पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली, श्री भोजराम पटेल (भापुसे), मार्गदर्शन मे व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबडा, श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय संजय साहू (नक्सल ऑपरेशन) मुंगेली के दिशा निर्देशन पर श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू, सीन ऑफ काईम यूनिट मुंगेली के साथ हमराह स्टाफ के ग्राम औरापानी रवाना हुआ।

तस्दीक पर घटना सही होना पाया गया आरोपी तितरू राम बैगा पिता स्वः वीरसिह बैगा उम्र 45 वर्ष साकिन औरापानी चौकी खुडिया थाना लोरमी जिला मुंगेली ने अपने पत्नी जुगरी बाई बैगा उम्र 40 वर्ष को खाना बनाने की नाम पर से जलते हुए लकड़ी से मारपीट कर हत्या कर दिया आरोपी तितरू राम बैगा उपस्थित मिला जिसे अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया जिन्होने मृतिका को खाना नहीं बना रही थी।
इसलिये लकडी के अमेठी से मारा हू बताया प्रार्थी धनीराम बैगा पिता तितरू बैगा उम्र 18 वर्ष साकिन औरापानी के रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 37/2025 अपराध धारा 103 (1) बीएनएस पजीबद्ध कर आरोपी तितरू राम बैगा पिता स्वः वीरसिह बैगा उम्र 45 वर्ष साकिन औरापानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। गिरफ्तारी कार्यावाही मे उप निरी सत्येन्द्र पुरी गोस्वामी चौकी प्रभारी खुडिया सउनि सालिक राम राजपूत प्रआर 36 केशव सिह मरकाम प्रआर 243 अरूण कुमार नेताम आर 284 गणेश परस्ते आर 251 मोहित परस्ते, का सराहनीय योगदान रहा है।
