निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली – संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस वर्ष को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘सहकार से समृद्धि’’ के थीम पर सहकारिता विभाग द्वारा विशेष झांकी तैयार की गई थी, इसे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त हितेश श्रीवास ने बताया कि झांकी में सहकारी संस्थाओं के माध्यम से कैसे आर्थिक सशक्तिकरण को प्राप्त किया जा सकता है एवं सहकारिता कैसे समृद्धि ला सकती है, उसे विभिन्न सहकारी समितियां जैसे दुग्ध सहकारी समिति, मछुआ सहकारी समिति, बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख समिति एवं देश के अन्य सफल सहकारी समितियों के उदाहरण के साथ प्रस्तुत किया गया था।
इस झांकी में यह दिखाने का प्रयास किया गया था, कि कैसे सहकारी संस्था आमजनों से जुड़ा हुआ है तथा उनके बेहतरी के लिए काम कर रहा है। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में बहुद्देशीय सहकारी संस्थाओं द्वारा आम लोगों को सीएससी, माइक्रो एटीएमकार्ड, केसीसी, धान उपार्जन आदि सुविधा दी जा रही है, उसे झांकी में दर्शाया गया था।
