पूर्णकालिक एई के पदस्थापना की मांग
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव – सरगांव वितरण केन्द्र के किरना और सहस पेण्ड्री फीडर में लोड शेडिंग के चलते जल प्रदाय,कृषि पम्प,क्रेशर और अन्य उद्योग बंद प्राय हो गये है जिससे किसानों और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के चलते किरना,लगती, दरूवनकांपा,मदकू,ठेलकी,बासीन,बारगांव,देवाकर,सहस पेण्ड्री,हिंन्छापुर,बदरा ब,आदि गांवों के उच्च दाब उपभोक्ता एवं कृषि पम्प प्रभावित हो रहे हैं।
जिससे उक्त ग्रामों कृषि पम्प,नल जल योजना के पम्प, क्रेशर,राईस मिल में लो वोल्टेज या तीनों फेस ना आने की समस्या से जहां गांवों में कृषि कार्य,आम निस्तार और क्रेशर का कार्य प्रभावित हो रहा है। जानकार सूत्रों का कहना है कि सरगांव वितरण केन्द्र में कम क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर लगा होने के वितरण केन्द्र के फीडरों में खपत के अनुरूप विद्युत आपूर्ति कर सकने में अक्षम होने के कारण किरना और सहस पेण्ड्री फीडर में लोड शेडिंग किया जा रहा है।
अब प्रश्न यह उठता है कि विभाग के द्वारा कम क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर लगाने की सजा किरना और सहस पेण्ड्री फीडर के उपभोक्ता क्यों भुगते जबकि उक्त फीडर क्षेत्र में स्थापित क्रेशर और अन्य उद्योग के द्वारा अपने संस्थानों की आवश्यकता के अनुसार विद्युत वितरण कंपनी से अनुबंध किया गया है और उस अनुबंधित भार के अनुसार विद्युत देयक का भुगतान भी कर रहे हैं किन्तु विद्युत वितरण कंपनी के नकारापन के कारण कृषकों और उद्योग संचालकों को नुक़सान झेलना पड़ रहा है।
अगर यही हाल रहा तो ये उद्योग अस्थायी रूप से बंद होंगे और उन संस्थानों में नियोजित मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे। पूर्व में पदस्थ एई हरिनारायण लहरी के द्वारा क्षेत्र की बिगड़ी विद्युत व्यवस्था को पटरी पर लाया गया था किन्तु उनका स्थानांतरण तखतपुर हो जाने से और सरगांव स्थानांतरित एई के सरगांव में कार्यभार ग्रहण नहीं करने के कारण सरगांव क्षेत्र एई विहीन हो गया है जिससे क्षेत्र की विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं के द्वारा सब स्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने और पूर्णकालिक एई की पदस्थापना की मांग की है।
*सरगांव विद्युत वितरण केन्द्र (सब स्टेशन) में लगा पावर ट्रांसफार्मर कम क्षमता का है, जिसके कारण किरना और सहस पेण्ड्री फीडर में लोड शेडिंग की जा रही है।
—संदीप मानिकपुरी
कनिष्ठ यंत्री
विद्युत वितरण केन्द्र सरगांव
