निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
पथरिया- पथरिया के सक्रिय शिक्षको की टीम सृजन मंडली ए ग्रुप ऑफ क्रिएटिव टीचर्स व जी लो जिंदगी जी भर के टीम के संयोजक मोहिन्दर सिंह वर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी फाइनल नवोदय परीक्षा के पूर्व विद्यालय स्तर पर नवोदय फॉर्म भरे बच्चों का 6 टेस्ट व उसमें से टॉप 10 बच्चों का 11 जनवरी शनिवार को प्रातः 9 बजे मंगल भवन पथरिया में मॉक टेस्ट निःशुल्क रूप से आयोजित किया गया है.

यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष सृजन मंडली ए ग्रुप ऑफ क्रिएटिव टीचर्स व जी लो जिंदगी जी भर की टीम पथरिया के द्वारा निःशुल्क रूप से आयोजित किया जाता है फलस्वरूप क्षेत्र में नवोदय विद्यालय के प्रति रुझान बढ़ते जा रहा है साथ ही चयन होने वाले बच्चों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
