स्वपना माधवानी गुण्डरदेही : गुंडरदेही। नगर पंचायत गुंडरदेही के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अधिकृत प्रत्याशी प्रमोद जैन ने आज रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया। उनके साथ वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के भाजपा अधिकृत पार्षद प्रत्याशियों ने भी नामांकन प्रस्तुत किया।
वार्डवार भाजपा प्रत्याशी:
वार्ड क्रमांक 1: टीकू निषाद
वार्ड क्रमांक 2: हरीश निषाद
वार्ड क्रमांक 3: संतोष नेताम
वार्ड क्रमांक 4: श्रीमती लोकेश्वरी शंकर यादव
वार्ड क्रमांक 5: विजय सोनकर
वार्ड क्रमांक 6: श्रीमती नैन बाई जीवन सोनकर
वार्ड क्रमांक 7: हेमंत सोनकर
वार्ड क्रमांक 8: श्रीमती संतोषी साहू
वार्ड क्रमांक 9: श्रीमती कुंती नामदेव
वार्ड क्रमांक 10: उपेंद्र साहू
वार्ड क्रमांक 11: श्रीमती पूजा बीधेकर
वार्ड क्रमांक 12: श्रीमती शैली महोबीया
वार्ड क्रमांक 13: सुरेश सोनी
वार्ड क्रमांक 14: सेवक महिपाल
वार्ड क्रमांक 15: रोम लाल यादव
भाजपा मंडल अध्यक्ष युवराज मारकंडे ने बताया कि कल, 28 जनवरी को नामांकन से पहले चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके पश्चात एक भव्य रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें गाजे-बाजे और पटाखों के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समाज प्रमुख, समर्थक और आम नागरिक शामिल होंगे।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति:
इस नामांकन रैली में सांसद, पूर्व सांसद, जिला भाजपा अध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष सहित प्रदेश और जिले के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
