(श्रद्धालुओं की भीड़ में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए धमतरी पुलिस ने बनाई फुलप्रूफ प्लानिंग)
धमतरी: जिले में इस साल आयोजित हो रहे मातर मड़ई मेले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देशन में पूरे जिले में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हर साल की तरह इस बार भी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, इसलिए इस बार सुरक्षा के इंतजाम पहले से अधिक सख्त रखे गए हैं।
एसपी के आदेश पर सभी अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस बल को उनके-अपने इलाकों में विशेष तैनाती दी गई है। उद्देश्य यह है कि किसी भी अप्रिय घटना या अफरा-तफरी की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
👮♂️ फुलप्रूफ सुरक्षा प्लान
मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक मैनेजमेंट, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी, और महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
पूरे जिले में लगभग 15 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं, जिनमें राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, महिला अधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल शामिल हैं।
📍 यहाँ लगेगा मातर मड़ई मेला:
-
थाना कुरूद क्षेत्र: नारी, छाती, कटंग, हलचलपुर, नारधा, लुंगे, नवागांव, कोसमर्रा, सेमरा, मड़ेली, अवरी, भैसबोड़, भेंडरी, खिसोरा, हसदा।
-
थाना अर्जुनी क्षेत्र: आमदी, कंडेल, भानपुरी, अछोटा, भोयना।
-
थाना रूद्री क्षेत्र: भटगांव।
🛰️ निगरानी और मॉनिटरिंग सिस्टम
सभी मेला स्थलों पर फिक्स प्वाइंट्स, रिजर्व बल और पेट्रोलिंग टीमों को तैनात किया गया है।
साइबर सेल, चीता स्क्वाड और क्यूआरटी टीम भी सक्रिय रखी गई हैं।
नियंत्रण कक्ष से सभी थाना और चौकी क्षेत्रों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
धमतरी पुलिस का कहना है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी अधिकारी मैदान में खुद मौजूद रहेंगे ताकि लोग निश्चिंत होकर उत्सव में भाग ले सकें।
Author: Deepak Mittal









