ग्राम पलौद में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंग। ग्राम पलौद में आयोजित ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस आयोजन में कैबिनेट मंत्री एवं विधायक गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर गुरु साहेब ने कहा, “कबड्डी जैसे खेल न केवल युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, टीम भावना और एकता का विकास भी करते हैं। ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलता है। खेल के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और प्रगति की भावना का संचार होता है।” उन्होंने आयोजन समिति जय बजरंग बली कबड्डी क्रीड़ा समिति को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस की बधाई शुभकामनाएं भी दिया।

इस प्रतियोगिता के लिए महिला और पुरुष वर्ग के लिए आकर्षक पुरस्कार
प्रतियोगिता में महिला वर्ग के लिए क्रमशः ₹7001, ₹5001, ₹3001, और ₹2001 नकद पुरस्कार और वहीं, पुरुष वर्ग के लिए क्रमशः ₹15001, ₹10001, ₹7001, और ₹5001 नकद पुरस्कार और ट्राफी समिति के द्वारा रखा गया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष टेश्वन बघेल,माखन कुर्रे,गोविंद साहू,बालमुकुंद चन्द्राकर,बखरिया साहू,रिंकू चन्द्राकर,सुरेश चन्द्राकर ,हेमकुमार मार्कण्डेय, किशोर चन्द्राकर,डा लक्ष्मीनारायण साहू,नीलमंडी चन्द्राकर, सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि,ग्राम एवँ क्षेत्रवासीगण उपस्थित रहें।
संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *