निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मुंगेली बायपास पर मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया।

बायपास पर ट्रक दुर्घटना देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और ट्रक चालक से मुलाकात की। उन्होंने उसकी स्थिति के बारे में जानकारी ली और तत्काल चिकित्सा सहायता के निर्देश दिए।

बताया गया कि यह दुर्घटना गलत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में हुई, जिससे कोटा से दुर्ग जा रही ट्रक पलट गई। ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं।

इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने घायल व्यक्ति का हालचाल पूछते हुए भोजन, चिकित्सा और अन्य जरूरतों के बारे में जानकारी ली और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की। मौके पर पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।
