आपरेशन मुस्कान के तहत 03 अपहृता बालिका बरामद..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

थाना सिटी कोतवाली मुंगेली एवं थाना लालपुर के बड़ी कार्यवाही

आरोपियों को पॉक्सो एक्ट में भेजा गया जेल

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
                     

मुंगेली- पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत अपहरण व्यक्तियों की तलाश करने निर्देश दिया गया है। जिसके तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली मुंगेली अपराध क्रमांक 342/2024 व 514/2024 धारा 137(2) बीएनएस एवं थाना लालपुर में पंजीबद्ध अप. क्रमांक 104/2024 धारा 363 भादवि. के प्रकरण में दिनांक 04.02.2025 को मुखबीर की सूचना एवं साइबर सेल की तकनीकी सहायता लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबडा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मुंगेली मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक लोरमी माधुरी धिरही सेे मार्गदर्शन प्राप्त कर विवेचना के दौरान से थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के प्रकरण की अपहृताओं एवं आरोपियों को रायपुर के अलग-अलग स्थानों तथा थाना लालपुर के अपहृता एवं आरोपी को बिलासपुर से गवाहों के समक्ष बरामदमी पंचनामा तैयार कर बरामद किया गया।

अपहृताओं बालिकाओं को विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाये जाने से प्रकरण में 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोडी गयी।

प्रकरण के आरोपियांन क्रमशः   1. सुनील यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 21 वर्ष निवासी किरना थाना सिटी केातवाली मुंगेली, जिला मुंगेली (छ.ग.), 2. योगेश जायसवाल पिता टीकाराम जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी भिनपुरी चौकी जूनापारा थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.) एवं 3. चोवाराम पिता रमेश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी पीपरखुंटा थाना लालपुर, जिला मुंगेली को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।


उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गिरिजाशंकर यादव प्रभारी थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, लक्ष्मण खुंटे थाना प्रभारी लालपुर, नंदलाल पैकरा प्रभारी साइबर सेल मुंगेली, प्रआर. मनोज सिंह, नोखेलाल कुर्रे, प्रमोद वर्मा, दिलीप साहू, रामशंकर साहू, रवि जांगड़े, आर. अब्दुल रियाज, रामकिशोर कश्यप, बसंत डहरिया, मनोज टंडन, टेकसिंह साहू, अरूण साहू, संजय यादव, संजय पात्रे एवं महिला आरक्षक बबीता श्रीवास की भूमिका सराहनीय रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *