निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली – निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलोें की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अपर कलेक्टर जी. एल. यादव और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान ने नगरीय निकायों एवं पंचायत निर्वाचन के लिए सूचना प्रकाशन, नाम निर्देशन, संविक्षा, अभ्यर्थिता वापस लेने, मतदान और मतगणना की तिथि आदि के बारे में जानकारी दी।
इसके साथ ही जिले के नगरीय निकायों एवं पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या, आरक्षण, एमसीसी, इव्हीएम आदि के संबंध में बताया। इस दौरान मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
