अफगानिस्तान। अफगानिस्तान में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि अफगानिस्तान में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया है। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप उत्तरी अफगानिस्तान में भारतीय मानक समय (आईएसटी) पर सुबह 05:05 बजे आया।
इसकी डिटेल एक्स पर भी साझा की गई थी।
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक, 4.2 तीव्रता का भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। इसे अधिकतर 37.33 N और देशांतर 74.62 E पर दर्ज किया गया। उत्तरी अफगानिस्तान प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्त एक पहाड़ी क्षेत्र है।
अफगानिस्तान के प्रांत पर पड़ा भूकंप का असर
टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप ने अफगानिस्तान के कई प्रांतों और नागरिकों को प्रभावित किया है।
EQ of M: 4.2, On: 11/01/2025 05:05:02 IST, Lat: 37.33 N, Long: 74.62 E, Depth: 10 Km, Location: Afghanistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/EMr0GbgRxW— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 10, 2025
तीन सालों से लगातार आ रहे भूकंप
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान दुनिया के सबसे अधिक जलवायु-संवेदनशील देशों में से एक है। नोट्रे डेम ग्लोबल एडाप्टेशन इंडेक्स के अनुसार, अफगानिस्तान संवेदनशीलता और तत्परता में 24वें स्थान पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन सालों में अक्टूबर 2023 में हेरात में 6.3 तीव्रता के भूकंप सहित लगभग 400 भूकंप आए हैं। ये टिप्पणियां टोलो न्यूज ने एक हालिया रिपोर्ट में की हैं।
पिछले साल अक्टूबर में, आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) ने अफगानिस्तान के लिए अधिक अंतरराष्ट्रीय समर्थन का एलान किया था।
